वाराणसी: राज्य के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने पंचक्रोशी के दुर्गा नगर कॉलोनी में लोगो से रूबरू हुए और उनसे मुलाकात किया| पूर्व मंत्री महोदय के साथ उस क्षेत्र के मानिंद लोग भी उपस्थित थे और पूर्व मंत्री महोदय ने वहा के लोगो के साथ बात किया और उनकी समस्याओ को भी सुना और साथ ही साथ पूर्व मंत्री जी ने उनकी समस्याओं के निराकरण का भी आश्वाशन दिया|
दुर्गा नगर के लोगो ने पूर्वमंत्री को सुनाई अपनी समस्याएं
दुर्गा नगर कॉलोनी के लोगो का कहना है कि यहाँ कॉलोनी में
सबसे बड़ी समस्या रोड की है इसके साथ यहाँ के करीब 40-50 घरों के लोगो का राशन कार्ड
भी नही है जिसकी वजह से लॉक डाउन में उनके परिवार को राशन नही मिलने से बहुत ही समस्याओं
का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही जो सबसे बड़ी समस्या है वह सफाई की है| जो की नही हो रही है रोड तो खराब है
ही लेकिन यहा पर सफाई भी नही होती जिसकी बजह से यहाँ बच्चे और बूढ़े हमेशा किंसी न
किसी बीमारी से हमेशा पीड़ित रहते है| उस क्षेत्र के माननीय विधायक जी कई बार आये
और जनता को आश्वासन दिया कि उनकी रोड की, राशन कार्ड की और गन्दगी की समस्या का
समाधान जल्द से जल्द करवा दिया जायेगा लेकिन विधायक जी ने अभी तक एक भी समस्या का
निराकरण नही करवाया|
विधायक जी ने पहचानने से किया इनकार
दुर्गा नगर कॉलोनी के लोगो का कहना है कि जब हम अपनी समस्या
लेकर माननीय विधायक जी के पास गए तो विधायक जी ने हमें पहचानने से भी इंकार
कर दिया जब हमने अपना परिचय दिया तो विधायक जी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए दो टूक
जबाब दिया कि आप लोगो ने मुझे वोट नही दिया था|
पूर्वमंत्री ने दिया आश्वासन
पूर्वमंत्री वीरेन्द्र सिंह जब दुर्गा नगर कॉलोनी में जान
सुनवाई के लिए गए तो वहा के लोगो की परेशानी को देखकर बड़े ही विचलित हुए और
बारी-बारी से लोगो की समस्या भी सुनी और उनके समस्याओं के निराकरण का भी भरोसा
दिलाया|
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment