Latest News

Sunday, October 10, 2021

ओम प्रकाश राजभर ने जमकर बीजेपी पर बोला हमला, फ्री शिक्षा और फ्री बिजली का भी वादा

सुहेल देव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज वाराणसी जिले के शिवपुर विधान सभा क्षेत्र के गौरकला बाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी की योगी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और उनके द्वारा किये गए वादों पर भी जमकर चुटकी लिया है |




लखीमपुर केस में भी जमकर फटकार लगाते हुए योगी सरकार को घेरा और उन्होंने कहा कि लखीमपुर केस में बीजेपी नेता के बेटे को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नही किया बीजेपी सरकार सिर्फ और सिर्फ बीजेपी नेता के बेटे को बचने का भी आरोप लगाया और कई मुद्दों पर भी योगी सरकार को घेरा|

27 को बड़ा ऐलान करने वाले है

जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने जनता के बिच कहा की 27 तारीख के बाद आप लोग मुझे माला नही पहनाएंगे बल्कि मई आप लोगो के लिए माला लेकर आऊंगा और 27 तारीख को मै मऊ से ऐलान करूँगा| पत्रकारों से बात करते समय भी जब इस बारे में पत्रकारों ने पूछ तो उस पर ओमप्रकाश राजभर ने गोल मोल जबाब देते हुए बात को टाल गए| ये तो अब 27 तारीख को ही पता चलेगा की ओमप्रकाश राजभर क्या करने वाले है|

चुनावी वादे भी किया ओमप्रकाश राजभर ने

जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अपने चुनावी वादों की झड़ी लगा दिया इसमें ओमप्रकाश राजभर ने फ्री शिक्षा और फ्री बिजली का भी वादा किया और पुलिस के लिए भी नए नियम और पत्रकारों के लिए भी नियम निकालने का वादा भी किया|

No comments:

Post a Comment