Latest News

Saturday, October 30, 2021

यूपी के मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए दी ये उपाधि, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी (भाजपा) के एक विधायक के सपा में शामिल होने पर 'भाजपा परिवार' को 'भागता परिवार' बताने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सत्तारूढ़ बीजेपी ने नसीहत दी है कि वह बीजेपी परिवार की चिंता करने के बजाय अपने परिवार की चिंता करें तो बेहतर होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुरेश खन्ना ने शनिवार को अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, अखिलेश यादव अपनी और अपनी पार्टी की चिंता करें। समय मिले तो थोड़ी फिक्र अपने परिवार की भी कर लें। दूसरे दलों से कूड़ा भरने की बजाय वे अपने घर को सहेज लें, तो बेहतर रहेगा।

 


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य की सीतापुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर ने बहुजन समाज पार्टी के छह बागी विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर अखिलेश ने बीजेपी परिवार को भागता परिवार बताते हुये कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जायेगा क्योंकि बीजेपी के राज में बीजेपी के नेता ही नहीं बल्कि जनता भी बहुत परेशान है। इस पर सुरेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया में अखिलेश यादव को 'अपराधियों का आका एवं गुंडाराज का पर्याय' बताते हुये कहा कि तुष्टीकरण की राष्ट्रघाती राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से इससे अधिक की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।

 

सुरेश खन्ना ने कहा कि झूठ बोलना उनकी आदत है और आदत जल्दी छूटती नहीं। सुरेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष को अहम तो बहुत पहले से था। अब वहम भी हो गया है। उनके द्वारा लगातार दिए जा रहे उलजुलूल बयान इसके सबूत हैं। राजेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो चरित्र है, उसी तरह के लोग उनके यहां टिकट की लाइन में लगे हो। सुरेश खन्ना ने कहा कि सत्ता में आने का सपना देख रहे अखिलेश जानते हैं कि ऐसे लोगों को यश भारती से नवाजने का मौका जनता उन्हें अब कभी नहीं देगी। इसलिये वह ऐसे नेताओं को सपा के टिकट से ही नवाज दें, तो बेहतर रहेगा।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment