लखीमपुर खीरी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस की नींद उड़ा दी। आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में प्रियंका गन्दी सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंसाग्रस्त जिले जाने से रोक दिया गया जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। इस बीच गौतमपल्ली थाने के पास कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।
अब तक:
-लखीमपुर
कांड के विरोध में बाराबंकी के छाया चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं
-अखिलेश
यादव के साथ राम गोपाल यादव भी हिरासत में लिये गए
-अखिलेश को ईको गार्डन
की ओर ले जा रही है पुलिस
-अखिलेश
को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और अपनी गाड़ी में बिठा लिया
-राष्ट्रिय
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को दिल्ली से लखीमपुर खीरी जाते हुए उनका
काफिला गढ़ टोल से निकला। सूचना मिलते ही गढ़ पुलिस भी दौड़ पड़ी।
ये भी पढ़े:
लखीमपुर लाइव: लखीमपुर में धारा-144 लागू , जिले की सभी सीमाएं सील

No comments:
Post a Comment