देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग एक बार फिर से मुखर हुई है। पूर्वांचल में इसके लिए वाराणसी से जागरूकता अभियान शुरू होगा। रविवार को कैंटोंमेंट स्थित विश्व ज्योति केंद्र में जातिगत जनगणना संयुक्त मोर्चा की पूर्वांचल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई। बैठक में 28 नवंबर को शास्त्रीघाट पर सम्मेलन का निर्णय लिया गया।
बैठक
में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए वामपंथी व समाजवादी विचारधारा से जुड़े
संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने जातिगत जनगणना की मांग नहीं मानी
तो आम जनगणना का बहिष्कार किया जाएगा। संयुक्त मोर्चा के सागर गुप्ता, मनीष शर्मा व डॉ अनूप श्रमिक ने कहा कि बैठक में यह फैसला भी लिया
गया कि यदि सरकार ने मांग नहीं मानी तो विस चुनाव व 2024 के आम चुनाव में अन्य विपक्षी दलों को इसे घोषणा पत्र में शामिल
करने की मुहिम चलाएंगे। बैठक में शाजिद,
हलीम, इंद्रजीत सिंह पटेल, स्वालेह अंसारी, डॉ. छेदीलाल निराला, सलाउद्दीन, एडवोकेट राजेश यादव, एडवोकेट प्रेम प्रकाश यादव, अबू हाशिम, शोभना स्मृति, निसार अहमद, बदरू अंसारी, चंदा यादव, अमरनाथ यादव, रामजनम यादव, मोहम्मद तौफीक रजा, कंचन कुमारी, आरपी यादव आदि मौजूद थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment