वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की जनसभा और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने के कारण को देखते हुए रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। प्रियंका गांधी की जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को इस मार्ग से प्रतिबंधित किया गया है।
रोहनिया-मोहन सराय मार्ग पर भारी भीड़ होने की सम्भावना के
दृष्टिगत रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल
विशेष वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी। एसपी ग्रामीण ने रोहनिया से मोहन सराय रास्तें
पर जाने से बचने की अपील की है ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। अगर किसी को
वाराणसी से प्रयागराज के लिए जाना हो तो वह चांदपुर चौराहे से लोहता,
जंसा होते हुए राजातालाब हाइवे से जा सकता है। इसी मार्ग से
प्रयागराज से अन्य वाहन आ सकेंगे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment