बलिया नगर स्थित टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी की रैली हुई। पार्टी के संस्थापक व बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि कोई राम को मानता है कोई रहीम को, हमारी आस्था फूलन देवी हैं। मांगने से सिर्फ भीख मिल सकती है, अधिकार नहीं। पार्टी निषाद समाज सहित अतिपिछड़ों व वंचितों को याचक नहीं शासक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। 25 जुलाई को प्रदेश के 18 जिलों में फूलन देवी की 18-18 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित व माल्यार्पण को उनकी 20 वीं पुण्यतिथि पर भेजा था। यूपी की सरकार प्रतिमाओं को लगाने से रोक दिया। उनकी 50 हजार मूर्तियां, 5 लाख लॉकेट व 10 लाख कैलेंडर गांव-गांव में बंटवाएंगे। उत्तर प्रदेश में मझवार, गोंड, तुरैहा, बेलदार, खरवार, खैरहा, खोरोट 1950 से अनुसूचित जाति में शामिल हैं, पर इन जातियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। विधान सभा चुनाव में पार्टी अपने नाव चुनाव चिह्न पर मजबूती से चुनाव लड़ाएगी। 169 सीटों को चिह्नित किया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लौटनराम निषाद, राजाराम बिन्द, अनुराग ङ्क्षसह यादव, प्रभुदयाल निषाद, मनोज यादव व राजेन्द्र प्रसाद निषाद आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरेराम साहनी ने किया।
तीन बच्चों व बुजुर्ग को घुमाया हेलीकाप्टर से
बिहार सरकार में पशुपालन एवं
मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने पालिटेक्निक के मैदान में रैली के बाद तीन
बच्चों व एक बुजुर्ग को हेलीकाप्टर पर बैठाकर शहर का भ्रमण कराया। इसके बाद सभी को
फिर कार्यक्रम स्थल पर छोड़ दिए। मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि निषाद के बच्चे भी
ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। हेलीकाप्टर में बैठकर बच्चे काफी खुश थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment