Latest News

Wednesday, October 27, 2021

नगर निगम कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ किया नारेबाजी

वाराणसी नगर निगम मुख्यालय में सदन हॉल बनाने के लिए कर्मचारी संघ भवन तोड़े जाने के प्रस्ताव और इसका विकल्प न देने के विरोध में निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। वाराणसी मुख्यालय पर सभी जोन से कर्मचारी पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त होश में आओ के नारे लगाए गए।

 


वाराणसी नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह और महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि जब तक नगर निगम प्रशासन लिखित रूप से संघ भवन का विकल्प देने का आश्वाशन नही देगा तब तक विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान वीडीए संघ के अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, जलकल कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अवधेश नारायण चतुर्वेदी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव, ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम, संजय कुमार श्रीवास्तव, कमला देवी, गुलाम औलिया, संजय पांडेय, काशीनाथ मौर्य, बृजेश कुमार गौतम, राजेश मिश्रा, कुंजबिहारी, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment