रविवार को सारनाथ वाराणसी में कैमूर जिला के कर्मनाशा निवासी युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सीमा चौधरी द्वारा, हाथ जोड़कर लोगों से अपील किया कि महिला सुरक्षा को अपनाना हमारा प्रथम दायित्व मानें।
रुपेश महाराज साईं सेवा ट्रस्ट के सहयोग से ‘जागो रे’ मुहिम के सदस्यों ने सारनाथ वाराणसी में महाबोधि इंटर कॉलेज के पास लोगों को जागरूक किया। रुपेश महाराज साईं सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने हाथ जोड़ कर लोगों से अनुरोध किया कि जिस तरह से आप अपनी बहन बेटी को सुरक्षित देखना चाहते हैं।
उसी प्रकार से दूसरों के बहन बेटियों को भी सुरक्षा और सम्मान की नजर से देखें, बहन बेटियों के साथ किसी भी तरह का भद्दे कमेंट या गलत व्यवहार ना करें। क्योंकि जब तक हम सिर्फ अपने बहन बेटी के बारे में सोचेंगे, तब तक समाज में महिलाओं के साथ इसी तरीके से अभद्र व्यवहार और उनका शोषण होता ही रहेगा।
हमारे
समाज की बहन बेटियां की सुरक्षा के लिए रुपेश महाराज साईं सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने पान की दुकान, चाय की दुकान, साइकिल स्टैंड जैसी जगहों पर हाथ
जोड़कर लोगों से अपील किया और महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा बहुत ही गंभीर समस्या
है और हर कोई चाहता है, महिलाएं
सुरक्षित हो। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अन्य संस्थाएं भी मुहिम में
सहयोग कर रही हैं ।
युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सीमा चौधरी ने कहा कि यहां बात हमारे समाज की महिलाओं की है जिसमें हम सब को एक दूसरे का सहयोग करना बहुत जरूरी है, तब जाकर समाज में बदलाव आएगा।
इस अभियान में रुपेश
महाराज साईं सेवा ट्रस्ट के सदस्यों उमेश यादव, रामचरण, योगेश, संतोष
राय, चंचल कुमार तिवारी धर्मेंद्र कुमार पटेल गौरव कुमार
सोनू कुमार कमलेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment