फ्री वाई-फाई जोन बनेगा काशी विश्वनाथ धाम। काशी विश्वनाथ धाम में एटीएम व मेडिकल की भी सुविधा मिलेगी। इमरजेंसी वार्ड बनाए जाएंगे। पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) पर धाम की देखरेख व संचालन का खाका तैयार कर लिया गया है। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट विकास परिषद ने निजी कम्पनी के चयन के लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी कर दिया है। 15 अक्तूबर तक कम्पनी का चयन कर लिया जाएगा।
काशी
विश्वनाथ परिषद के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम में निर्माणाधीन 24 भवनों में करीब 15 भवनों का व्यावसायिक इस्तेमाल
होगा। इसके लिए निजी कम्पनी का चयन किया जाएगा। धाम को भक्तों के लिए सर्व
सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। डिजिटल पेमेंट के साथ धाम में घुमाने के लिए गाइड भी
रखे जाएंगे। भीड़ प्रबंधन प्रशासन व पुलिस की मदद से होगा। चयनित कम्पनी श्री काशी
विश्वनाथ विशिष्ट विकास परिषद के तहत काम करेगी। विश्वनाथ मंदिर न्यास का धाम में
कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। मंदिर न्यास मंदिर के गर्भगृह में दर्शन-पूजन का प्रबंधन
करेगा। बताया कि लोकार्पण के साथ ही कम्पनी को काशी विश्वनाथ धाम की जिम्मेदारी
सौंप दी जाएगी।
इन भवनों की जिम्मेदारी
-गंगा व्यू कैफे
-
मंदिर
चौक के आसपास के तीन मंजिला भवन
-
फूड
कोर्ट, दुकानें
-
धार्मिक
पुस्तकालय
-
वीआईपी
अतिथि गृह
-
मुमुक्षु
भवन, वैदिक
केंद्र, भोगशाला
-
टूरिस्ट
फेसिलिटेशन सेंटर
-
तीन
यात्री सुविधा केंद्र, टॉयलेट
ब्लॉक
-
सिटी
म्यूजियम, वाराणसी
गैलरी

No comments:
Post a Comment