Latest News

Tuesday, October 05, 2021

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश, एसडीओ और जेई पता करें

 


पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी विद्याभूषण ने सोमवार को छह जोन की समीक्षा की। समीक्षा में कई बिंदु शामिल थे। एमडी लाइनलॉस को लेकर सख्त दिखे। एमडी विद्याभूषण ने कहा कि सबसे पहले लाइनलॉस कम करने पर मेहनत की जाए। एसडीओ और जेई यह पता करें कि उनके क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली कहां जा रही है।

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश देते हुए एमडी विद्याभूषण ने कहा कि हर हाल में लाइनलॉस रोकना है। इसके लिए पूरे डिविजन के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगना पड़ेगा। एमडी विद्याभूषण ने कहा कि रिवैंप स्कीम को और बेहतर बनाएं। बुधवार और शुक्रवार को चलने वाले अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। जिस भी ट्रांसफार्मर पर अभियान चलाया जाए, वहां पूरे डीविजन के लोग मौजूद रहेंगे। एक एक उपभोक्ता का कनेक्शन चेक किया जाए। एमडी ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाय। इसके लिए विजिलेंस टीम को भी अभियान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि लाइनलॉस पर अंकुश नहीं लगा तो अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment