बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9.30 बजे हुआ. अगर इस शो के फैन हैं आप तो आज से आपके मनोरंजन के द्वार खुल चुके हैं. सलमान खान एक बार फिर हाजिर होंगे नए कंटेस्टेंट्स के साथ घर की बात लेकर. इस बार का बिग बॉस कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि इस बार के घर की थीम बिल्कुल अलग रखी गई है. बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन जा रहे हैं. इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
बिग बॉस ओटीटी दिव्या अग्रवाल ने जीता था
आज सलमान खान, 'बिग बॉस
15' (Bigg Boss 15) के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही इस बार के
कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठाएंगे. शो की शुरुआत से पहले ही कई नामों पर
मुहर लग चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं. 'बिग बॉस 15' से पहले 'बिग बॉस
ओटीटी' आया था. 6 हफ्तों के बिग बॉस
ओटीटी में भी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग देखने को मिली थी. बिग बॉस ओटीटी को दिव्या
अग्रवाल ने जीता था.
प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और
शमिता शेट्टी
बिग बॉस ओटीटी से कुछ कंटेस्टेंट्स, 'बिग बॉस 15' में नजर आएंगे. इस लिस्ट में प्रतीक
सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant
Bhatt) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की
नाम शामिल है. इन तीनों ने शो में बेहद उम्दा खेल खेला था. निशांत और शमिता 'बिग बॉस ओटीटी' के टॉप 3 में
पहुंचे थे. वहीं प्रतीक सहजपाल ने 'बिग बॉस ओटीटी' के फाइनल में जाने की बजाय बिग बॉस 15 में जाने का
फैसला लिया था.
डोनल बिष्ट और उमर रियाज
कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 15' की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले दो नए
कंटेस्टेंट्स का आधिकारिक ऐलान हुआ था. ये दोनों कंटेस्टेंट्स डोनल बिष्ट (Donal
Bisht) और उमर रियाज (Umar Riaz) हैं. बता दें
कि उमर रियाज, बिग बॉस में नजर आ चुके आसिम रियाज (Asim
Riaz) के भाई हैं, जिसके चलते वो खूब चर्चा
में बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर डोनल एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
जय भानुशाली
'बिग बॉस 15' के घर
में अभिनेता जय भानुशाली (Jai Bhanushali) भी कदम रखने जा
रहे हैं. बता दें कि जय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इस वीडियो में जय काफी स्वैग में दिख रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा वीडियो
में रिवील नहीं किया गया है. लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि घर में इस बार जय भी
किस्मत आजमाते नजर आएंगे. बता दें कि जय टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी अपना
दम दिखा चुके हैं.
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश,
अफसाना खान और सिंबा नागपाल
कुछ दिनों पहले कलर्स पर 'बिग बॉस 15' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो ने फैन्स की धड़कनों को
और बढ़ा दिया था. इस वीडियो के सामने आने से करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash), अफसाना खान (Afsana
Khan) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) के नाम
पर मुहर लग गई थी. हालांकि इस वीडियो में किसी का भी चेहरा नहीं दिखाया गया था.
अकासा सिंह और विशाल कोटियान
इन सभी कंटेस्टेंट्स के साथ ही अकासा सिंह (Akasa
Singh) और विशाल कोटियान (Vishal Kotiyan) के
नाम पर भी खूब चर्चा बनी हुई है. फैंस इन दोनों को शो में देखने के लिए काफी
उत्साहित हैं. वैसे कई और सितारों के नाम पर खबरों के बाजार में गर्म हैं, हालांकि पुख्ता रूप से फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ कहना अभी
थोड़ा मुश्किल है.

No comments:
Post a Comment