Latest News

Sunday, October 31, 2021

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिवाली से पहले यूपी में फेरबदल, 92 तहसीलदार और 35 नायब तहसीलदारों का तबादला

अक्टूबर महीने के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दिवाली के चार दिन पहले हुए 127 लोगों के तबादलों ने विभाग में खलबली पैदा कर दी है। राजस्व परिषद ने रविवार को 92 तहसीलदारों और 35 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।



 

यह फेरबदल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर इन अधिकारियों को हटाया गया है जो एक ही जिले में तीन साल पूरा कर चुके थे। लखनऊ से कुछ अधिकारी हटाए और कुछ लाए गए हैं। तहसीलदारों में संतोष कुमार सिंह पीलीभीत से लखनऊ, विवेक कुमार शुक्ला प्रयागराज से लखनऊ विकास प्राधिकरण, संदीप कुमार त्रिपाठी लखनऊ से गोरखपुर, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह लखनऊ से बाराबंकी, विजय कुमार सिंह अयोध्या से लखनऊ स्थानांतरित किए गए हैं। नायब तहसीलदारों में कविता ठाकुर लखनऊ से हरदोई और शिरीष त्रिपाठी लखनऊ से खीरी भेजे गए हैं।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment