वाराणसी: पुर्वांचल स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता जनपद बलिया में 11 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ| इस पुर्वांचल स्तरीय बालिका कबड्डी मे सिंहपुर की महिला टीम आदर्श क्लब विजेता हुई थी। आदर्श क्लब ने फाइनल में कंदवा की कन्देश्वर महादेव टीम को 32/22 के बड़े अंतर से हराकर ख़िताब अपने नाम किया| आदर्श क्लब टीम की कैप्टन नेहा भरद्वाज और उपकैप्टन सीमा पाल ने अच्छी कप्तानी निभाई और अपने टीम का हौसला बनाये रखा जिसकी बदौलत सिंहपुर की आदर्श क्लब मैच जितने में कामयाब हो पायी| इस मैच में बेस्ट रेडर का ख़िताब सिंहपुर के आदर्श क्लब के वर्षा भरद्वाज को मिला वहीं बेस्ट कैचर का ख़िताब भी आदर्श क्लब के कैप्टन नेहा भरद्वाज को दिया गया| इस टीम के टीम के कोच बिहारीराम पाल और जगपाल प्रजापति थे| इनके देखरेख में सिंहपुर की इन लडकियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है|
बालिकाओं को सुभासपा प्रदेश
प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने किया सम्मानित
12 अक्टूबर आदर्श क्लब सिंहपुर
की तरफ से बालिका कबड्डी टीम चैंपियनशिप सर्व विजेता टीम का स्वागत समारोह किया
गया इस समारोह के मुख्य अतिथि सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने टीम के
कोच बिहारीराम पाल टीम की कप्तान- नेहा भारद्वाज, खिलाड़ी- मोनी पाल, सोनी पाल, वर्षा भारद्वाज, प्रीति पाल बंदना पाल, सनी पटेल, अंजलि कनौजिया, मोना सोनकर, आंचल यादव, छवि श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया सैकड़ों की संख्या में मौजूद खिलाड़ी सिंहपुर
ग्राम के सम्मानित जनता आस पड़ोस से आए हुए कबड्डी के सभी खिलाड़ियों ने विजेता टीम
का बारी-बारी से सम्मान किया |
शशिप्रताप सिंह ने खिलाडियों को
लेकर सरकार को दी नसीहत
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने सभी टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो
सील्ड देकर सम्मानित किया और कोच बिहारीराम पाल तथा सभी गाँव वालो की उपस्थिति
में सरकार से इनके बालिकाओ के लिए जरुरी सुविधाओ की भी मांग किया और साथ ही यह
वादा भी किया की अगर मौजुदा सरकार इन बालिकाओ के लिए कुछ नही करेंगी तो इस बार के
चुनाव में हमारी पार्टी सुभासपा की भागीदारी से सरकार बनी तो मै यह काम खुद करूंगा
यह आश्वासन भी दिया | साथ ही साथ शशिप्रताप सिंह ने मौजूदा सरकार का ध्यान इस खेल
की तरफ भी देने की नसीहत दी और मुख्य अतिथि शशिप्रताप सिंह ने कहा कि कबड्डी भारत
की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और मजबूती का खेल है आज हमारे बनारस जिले के
सिंहपुर ग्राम की बालिकाओं ने जो चैंपियनसिप ट्रॉफी जीतकर सिंहपुर ग्राम के
साथ-साथ बनारस का भी नाम रोशन करने का काम किया है,
इससे और
भी बालिकाओ को हर खेल में आगे बढ़ने की चेतना मिलेगी यह बहुत ही सराहनीय है |
कबड्डी के लिए आरक्षण की मांग
सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता
शशिप्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं का कबड्डी जैसे खेल को आगे
बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं है आज भी गांवो जो प्रतिभा है उसको निखारने की जरूरत
है गांवो में खेल में अग्रसर भूमिका निभाने वाली बालिकायें जो अथक परिश्रम करती हैं उन पर सरकार का या यहां के जो मंत्री विधायक हैं उन लोगों का ध्यान नही
है केवल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा मात्र है, शशिप्रताप सिंह ने सरकार से मांग किया कि कबड्डी को आगे
बढ़ाने के लिए जिलेवार कबड्डी का कोच सहित कबड्डी खेलने के लिये गद्दा दिया जाय
कबड्डी के लिए अलग से बोर्ड और मंत्रालय बना कर गांव गांव से खिलाड़ियों को निकालकर
और कबड्डी को खासकर बालिकाओं के लिए कबड्डी बोर्ड के माध्यम से सरकारी नौकरी में
50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिये और बेहतर सुविधायें मिलनी चाहिए। इस अवसर पर मंडल
उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति मंडल महासचिव मिथिलेश पटेल महानगर प्रभारी जागेश्वर
राजभर विजेंद्र पाल 56 राजभर, दशरथ राज, गोपाल राजभर, सुनील पटेल रमेश राजभर, आदि सभी लोगों ने बारी-बारी से सब का सम्मान किया |
No comments:
Post a Comment