UPHESC Assistant Professor Recruitment Exam 2021: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा से पांच हजार अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए। विभिन्न जिलों एवं दूसरे राज्यों से आयोग कार्यालय अशोक नगर पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आयोग के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक आयोग के अधिकारी,
कर्मचारी
और पुलिसकर्मी बंधक बने रहे। परीक्षा स्थगित करने को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट से
शाम को खारिज होने के बाद आक्रोशित अभ्यर्थी वापस लौट गए। अभ्यर्थियों का कहना है
कि परीक्षा से तीन दिन पहले 26 अक्तूबर को आयोग ने प्रवेश पत्र
जारी किया।
जिसमें
ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने वाले 6660
अभ्यर्थियों
के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए। इन अभ्यर्थियों ने आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों
से पूछताछ की तो गुरुवार की रात 1786
अभ्यर्थियों
के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए और शेष 4874
अभ्यर्थियों
का प्रवेश पत्र जारी ही न कर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया।
दिल्ली
विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे अतुल कुमार शर्मा ने रसायन विज्ञान विषय से आवेदन किया
था। फीस भी जमा हो गई। लेकिन प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। इसी प्रकार गोरखपुर के
दुर्गेश कुमार दुबे ने वनस्पति विज्ञान से आवेदन किया था और फीस भी जमा की लेकिन
परीक्षा से बाहर कर दिए गए। प्रियाली श्रीवास्तव और प्रताप सैनी ने कॉमर्स से
आवेदन किया था लेकिन प्रवेश पत्र नहीं मिला।
इस संबंध में आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी का कहना है कि कुछ
अभ्यर्थियों का आवेदन पंजीकरण नंबर कुछ और फीस का नंबर कुछ और है। ऐसे अभ्यर्थियों
को उनकी गलती के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सका है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के पहले चरण की परीक्षा शनिवार को
2003 असिस्टेंट
प्रोफेसरों की भर्ती के लिए शनिवार को पहले चरण की परीक्षा प्रयागराज के 33 केंद्रों पर होगी। सुबह 9
से 11 बजे की पहली पाली में बीएड,
रसायन
विज्ञान, कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि सांख्यिकी, एनिमल हसबैंड्री, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा के पेपर में 16,462
अभ्यर्थी
शामिल होंगे। पहली पाली में ही विज्ञापन संख्या 46
के तहत
भूगर्भ विज्ञान के एक पद की परीक्षा भी होनी थी लेकिन इसके लिए कोई आवेदन नहीं
मिलने के कारण इसकी परीक्षा नहीं होगी। दोपहर बाद 2
से 4 बजे की दूसरी पाली में कॉमर्स,
कृषि
रसायन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि वनस्पति, ज्योग्राफी, संस्कृत, महिला अध्ययन, एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा में 16576
अभ्यर्थी
सम्मिलित होंगे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने
के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment