Latest News

Sunday, October 03, 2021

उत्तर प्रदेश में पांच जिलों के 219 केंद्रों पर स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आज

यूपी में स्टाफ नर्स भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा रविवार (03-10-2021) को होगी। उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती के कुल 3012 पदों के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

 



चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) पद की कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 कुल 3012 रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा प्रदेश के पांच जिलों में रविवार को होगी। 


प्रयागराज के 40, गाजियाबाद 38, गोरखपुर 43, लखनऊ 57 और मेरठ के 41 समेत 219 केंद्रों पर यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक एक पाली में होगी। इस भर्ती के लिए 1,02,041 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यानि एक पद पर औसतन 34 दावेदार हैं। 


परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल व फोटो कॉपी लेकर आना होगा।  

No comments:

Post a Comment