मऊ के हलधरपुर में समाजवादी पार्टी-भासपा की संयुक्त सभा के कुछ घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पर पलटवार किया। अनिल राजभर ने कहा, कसम खाकर कह रहा हूं कि समाज को बेचने तथा उसके साथ धोखा करने वाले को 2022 के चुनाव में घर नहीं बैठा दिया तो राजनीति करना छोड़ दूंगा। 23 नवम्बर को मऊ की धरती पर ही रैली कर हम इसका जवाब देंगे। यही नहीं अनिल राजभर ने ओपी राजभर को ‘असलम राजभर’ कहकर भी संबोधित किया।
बलिया जिले के बिल्थरारोड विस क्षेत्र के आरीपुर सरयां गांव
में बुधवार को अमृत महोत्सव के तहत शहीद चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण व
प्रवेश द्वार के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा में यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल
राजभर ने ओपी राजभर पर खूब निशाना साधा। सपा-भासपा की रैली से करीब 20 किमी दूर अपने कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल
राजभर ने बिना नाम लिए कहा कि जिस दिन ओवैसी को लेकर गाजी के मजार पर चादर चढ़ाने
गए, उसी दिन से मैंने उनका नाम ‘असलम राजभर’ रख दिया
है। अनिल राजभर ने कहा कि 23 नवम्बर
को मऊ में ही रैली कर अखिलेश यादव को भी जवाब देंगे,
असलम
राजभर को भी जवाब देंगे तथा मुलायम सिंह यादव को भी जवाब देंगे।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शहीद चंद्रदीप सिंह को नमन
किया। सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा व विधायक धनंजय कन्नौजिया की मौजूदगी में
अनिल राजभर ने गांव के प्रवेश स्थल सिकंदरपुर मार्ग पर शहीद चंद्रदीप सिंह स्मृति
प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। साथ ही शहीद के प्रतिमा का लोकार्पण भी हुआ। गांव
में बने भव्य पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का भी मंत्री ने लोकार्पण किया। समारोह में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, भरत, प्रधान
नीलम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, आनंद सिंह, प्रवीण
प्रकाश, लालबहादुर भारती, प्रमोद सिंह, शशिप्रकाश
चैरसिया, देवेंद्र गुप्ता, आशुतोष सिंह आदि थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment