Latest News

Saturday, October 09, 2021

दिवाली के पहले 15 लाख लोगों को अक्टूबर की सैलरी के साथ मिल सकता है बोनस

उत्तर प्रदेश के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों के इंतजार का समय खत्म होने वाला है। यूपी की योगी सरकार अक्टूबर की सैलरी के साथ ही बोनस देने की तैयारी में है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। पैसा जारी करने वाले वित्त विभाग को बोनस से संबंधित शासनादेश के लिए यूपी सरकार के निर्देशों का इंतजार है। 


आपको बता दें कि इस साल दिवाली नवंबर के पहले सप्ताह में ही है। 04 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि की पैसा अक्टूबर की सैलरी के साथ ही देने का आदेश हो सकता है। पिछले साल कोरोना के कारण राजस्व में भारी कमी के बाद भी राज्य सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थितियां बहुत बेहतर है। हाल के दिनों में यूपी सरकार ने कर्मचारियों के फ्रीज डीए का भुगतान के साथ ही लाखों मानदेय कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का काम किया है। जिसे देखते हुए राज्य कर्मी यह मानकर चल रहे हैं कि दशहरा बीतते ही राज्य सरकार बोनस देने का आदेश भी जारी कर देगी। बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का भार आएगा। अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय होने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment