Latest News

Monday, October 04, 2021

लखीमपुर लाइव: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के खिलाफ हत्यास का मुकदमा दर्ज

यूपी के लखीमपुर में हिंसक झड़प के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। लखीमपुर के तिकुनिया थाने में उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। यह FIR बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई हे। 


इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने सफाई दी है कि किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी (बीजेपी कार्यकर्ताओं) गाड़ियों पर पथराव किया, लाठी-डंडे से वार करने शुरू किए। फिर किसानो ने उन्हें खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारापीटा, इसके वीडियो भी हमारे पास हैं। उन्होंने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया। उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़ की। मेरा बेटा आशीष मिश्रा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं(कार्यक्रम स्थल) था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा आशीष मिश्रा वहां (घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते।


ये भी पढ़े:

लखीमपुर लाइव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव घर के सामने धरने पर बैठे, लखीमपुर जाने से रोका पुलिस ने


केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है। हमारे तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मारा गया है। हम इसके खिलाफ FIR कराएंगे, इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment