लखीमपुर खीरी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी। आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में सोनिया गाँधी को सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खीरी आने के ऐलान के बाद पुलिस हाउस अरेस्ट करने की तैयारी में है। अखिलेश यादव के आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। तो उधर, राष्ट्रिय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। राष्ट्रिय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि लखीमपुर की घटना पर राष्ट्रिय लोक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वे पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए सोमवार को लखीमपुर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:
लखीमपुर लाइव: अखिलेश यादव घर में नजरबंद किए गए, आवास पर भारी पुलिस बल तैनात
लाइव अपडेट्स
:
-सपा प्रमुख अखिलेश यादव घर के सामने धरने पर बैठे, पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोका, कार्यकर्ताओं को भी साथ बैठने को कहा
-सपा प्रमुख अखिलेश यादव गाड़ी से बाहर आए और कार्यकर्ताओं को
शांत रहने को कहा।
-सपा प्रमुख अखिलेश गाड़ी में बैठ कर बाहर निकले, पुलिस रोकने में लगी, कार्यकर्ता
भी साथ में नारेबाजी तेज
-बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी की
हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण
में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं।

No comments:
Post a Comment