Latest News

Sunday, October 03, 2021

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: मुस्लिम-यादव के बाद इन वोटरों पर नजर, सपा ने तैयार किया ये खास प्लान

2017 में ओबीसी वोटर्स के दम पर सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी के नक्शे कदमों पर इस बार सपा भी चलने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में सपा का पूरा ध्यान अब ओबीसी वोटर पर है इसको ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने अपनी प्लानिंग तैयार कर ली है. 



ओबीसी के सहारे सत्ता पर काबिज हुई थी भारतीय जनता पार्टी
मुस्लिम-यादव वोटर के बाद अब सपा का ध्यान ओबीसी वोटर पर पूरी तरह से चला गया है. इसी कड़ी में यूपी में ओबीसी वोटर को अपनी तरफ करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां सपा कर रही है. दरअसल पिछड़े वर्ग के वोटों के दम पर ही 2017 में बीजेपी सत्ता पर काबिज हो पाई थी. इसी कड़ी में इस साल भी भारतीय जनता पार्टी 50% से अधिक वोट का टारगेट लेकर के चुनाव में जाना चाह रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: दो बार से SP का कब्जा बिलारी सीट पर, क्या BJP भेद पाएगी किला

ओबीसी पर समाजवादी पार्टी का फोकस
इसी को ध्यान में रखते हुए सपा ने भी मुस्लिम यादव वोटर के बाद अब गैर यादव पिछड़े वर्ग के वोटर्स पर भी ध्यान लगाया है. समाजवादी पार्टी अपने अंदरूनी संसाधनों या नेताओं की बदौलत तो गैरयादव पिछड़ी जातियों तक पहुंचने की कोशिश कर ही रही है, साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के बड़े पिछड़े वर्ग के चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. इसकी बानगी बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कई राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं की हुई मुलाकात कर रही है.

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित पिछड़े वर्ग के कई नेता समाजवादी पार्टी के संपर्क में
दरअसल बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित पिछड़े वर्ग के चेहरे रामअचल राजभर और लालजी वर्मा तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कुशवाहा यह सभी नेता बीते कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में हैं और कई दौर की मुलाकातें भी कर चुके हैं. हालांकि सपा की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है और ना ही पिछड़े वर्ग के इन बड़े नेताओं की तरफ से, लेकिन सपा का साफ कहना है की जनता सपा की तरफ देख रही है. 

बीजेपी-कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
पिछड़े वर्ग के वोटर के दम पर सत्ता अपने आने का ख्वाब देख रही सपा के इस दावे पर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल सवाल खड़े कर रहे हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी के ये तमाम प्रयास जमीन पर कितने कारगर होंगे, इसका पता तो आने वाले समय में ही चलेगा. 

No comments:

Post a Comment