Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Tuesday, November 19, 2024

बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर बीडीओ बीएन द्विवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती के सब-जूनियर, जूनियर, और सीनियर वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए।


यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार; फ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपये, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

सब-जूनियर वर्ग (पुरुष)
100 मीटर दौड़ में अंकित पाल और 800 मीटर दौड़ में विशाल शर्मा विजयी रहे। तो वही कुश्ती में 45 किलो में कुनाल, 48 किलो में रोहित यादव, 51 किलो में अरुण कुमार और 55 किलो में अजय यादव ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल में जेआरएस अकादमी, बरियासनपुर और कबड्डी में सथवां की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह

सब-जूनियर वर्ग (महिला)
100
मीटर दौड़ में नीलू कन्नौजिया और 800 मीटर दौड़ में गोल्डी यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में देवा महिला महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया

जूनियर वर्ग (पुरुष)

100 मीटर दौड़ में अभिनव राज, 200 मीटर में शिवा कुमार, और 400 मीटर में अभिनव राज विजयी रहे। कुश्ती में 57 किलो भार वर्ग में आकाश शर्मा और 65 किलो में भागवत यादव ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: सीडीओ ने जनपद में मखाना की खेती को बढावा देने हेतु सभी एफ0पी0से की अपील

जूनियर वर्ग (महिला)
100
और 400 मीटर दौड़ में आंचल यादव, 200 मीटर में सुनैना यादव, और 800 मीटर में सीमा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें: बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार

सीनियर वर्ग (पुरुष)

कुश्ती में बाबू शर्मा (57 किलो), प्रदीप यादव (74 किलो), और राहुल यादव (65 किलो) ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर बीओपी आरडी विवेक रंजन यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। खंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार