Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Monday, July 15, 2024

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महादेव पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट का वितरण

वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्बड के बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में सोमवार को प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति योजना के तहत यूजी, पीजी अंतिम वर्ष के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मोबाइल व टैबलेट का वितरण किया। 


यह भी पढ़े: वाराणसी में सड़क धंसी, VDA ने फर्म के खिलाफ लगाया 50 लाख जुर्माना

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार तकनीकी रूप से युवाओं को सक्षम बनाने के लिए हर पल काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक विकास योजनाएं चला रही हैं। इसका फायदा सीधे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आम लोगों को भी मिलने लगा है। 

यह भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रपति के कान को शूटर की गोलियों ने कर दिया छलनी

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में हमारा कॉलेज जरूर है लेकिन यहां सुविधा शहरों के बड़े कॉलेज से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी  निकले हैं जो शान से यूपी का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच बहुत व्यापक है। पिछली बार हजारों छात्रों को टैबलेट व मोबाइल बांटा गया था। इस बार भी हजारों छात्र-छात्राओं को पहली बार मोबाइल मिलने जा रहा है। 

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बीजेपी ने इंडी गठबंधन को दी सियासी पटखनी; नौ सीटों पर जमाया कब्जा

इस दौरान पहली बार टेबलेट, मोबाइल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. लोकनाथ पांडेय , डॉ. संजय मिश्रा , डॉ. मारुति नंदन मिश्रा, डॉक्टर संतोष मौर्य, धर्मेंद्र राजभर, डॉ. विजय कुमार, डॉ. वैभव मिश्रा, डॉ.किरन सिंह, अवनीश सिंह , विकास सिंह, दिनेश मौर्य, आर डी यादव, राजेश कुमार  आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़े: बरियासनपुर इण्टर कालेज में बच्चोँ का पठन पाठन रोक हुआ चन्दौली सांसद का स्वागत

Friday, July 12, 2024

बरियासनपुर इण्टर कालेज में बच्चोँ का पठन पाठन रोक हुआ चन्दौली सांसद का स्वागत

वाराणसी: विकासच खण्ड चिरईगांव के बरियासनपुर इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को चन्दौली सांसद वीरेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को पूर्ण कराना ही हमारी जिम्मेदारी है।


यह भी पढ़े: बीस घंटे से भी ज्यादा समय के बाद भी ढाबक्षेत्र की बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी शुरू, पूछने पर JE लोगो से ही मांगने लगे टाइम का हिसाब

उन्होंने कहा कि आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सभी के मिले सहयोग का हम हमेशा सम्मान करता रहूंगा। क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य रामधारी यादव, डा० अशोक सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित कई ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़े: आज भी हड़ताल पर हाईकोर्ट के वकील, किसी की डेट लटकी तो किसी की बेल

पठन पाठन के समय हुआ स्वागत समारोह

बरियासनपुर इण्टर कालेज में चन्दौली सांसद बीरेन्द्र सिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम पठन पाठन के समय ही पूर्वान्ह ग्यारह बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक किया गया।कार्यक्रम में सर्वाधिक विद्यालय के छात्र- छात्राएं ही उपस्थित रही।

यह भी पढ़े: नरसिंह दास निर्विरोध चुने गये वाराणसी नगर निगम के उपसभापति

इस बाबत जब जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर से दिशानिर्देश के बारे में पूछा गया तो कहे कार्यक्रम होने की सूचना हमें नहीं है।  उल्लेखनीय है कि बरियासनपुर इण्टर कालेज अशासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त है। ऐसे में क्या इस प्रकार बच्चो के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ सही है? 

यह भी पढ़े: चौबेपुर पुलिस ने हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त विजय यादव उर्फ विक्की को किया गिरफ्तार

Tuesday, June 25, 2024

SSC ने निकाली 17727 पदों पर बंपर भर्ती, सचिवालय से लेकर मंत्रालय तक मोटी सैलरी वाली नौकरी का मौका

SSC भर्ती: कर्मचारी चयन आयोग ने CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सोमवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी एक महीने तक आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी अपलोड कर दी गई है. 


यह भी पढ़े: मंगलवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें पूरा राशिफल

इतने पदों पर निकली भर्ती 
SSC CGL 2024 का इंतजार छात्रों को लंबे समय से था. सोमवार को आयोग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के खाली पड़े कुल 17,727 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

कब तक कर सकेंगे आवेदन 
SSC CGL 2024 के लिए अभ्‍यथी 24 जून से 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले अभ्‍यर्थी फीस जमा कर सकेंगे. इसके बाद 10 अगस्‍त से 11 अगस्‍त के बीच आवेदन में गलतियां सही कर सकेंगे. इसलिए आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक सभी जानकारी दें. 

यह भी पढ़े: मैं इंडिया गठबंधन के अपने कार्यकर्ताओ के अदम्य साहस और उनके परिश्रम को बेकार नहीं जाने दूंगा

कब होगी परीक्षा
SSC CGL 2024 के लिए टियर 1 की परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्‍टूबर 2024 में की जाएगी. इसके बाद टियर 2 की परीक्षा दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27/32 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन 
Combined Graduate Level CGL 2024 Various Post पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें. संयुक्‍त स्‍नातक स्‍तरीय परीक्षा (CGL 2024) लिंक पर जाएं. फ‍िर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें. इसके बाद आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करें. शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें. 

यह भी पढ़े: दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु डॉ मनोज तिवारी को किया गया सम्मानित

Monday, June 24, 2024

नीट यूजी पेपर लीक की मिल गई वो डायरी, जिसमें है पूरा कच्चा-चिट्ठा! चिंटू ने सबकी खोल दी पोल

पटनाः NEET UG पेपर लीक में लगातार गिरफ्तारियां होती जा रही हैं और इसके साथ ही कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के देवघर से चिंटू को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने पूछताछ की, जिसमें कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं. इस दौरान EOU को एक डायरी भी मिली है. चिंटू ने पूछताछ के दौरान EOU को बताया कि हल किया हुआ प्रश्न पत्र उसे रॉकी ने Whatsapp पर भेजा था. आरोपी रॉकी रांची में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था, उसकी तलाश में कई स्थानों पर EOU ने छापेमारी की है. आरोपी चिंटू इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की भांजी का पति है. चिंटू ने ही संजीव के गैंग को प्रश्न पत्र दिया था.


डायरी से खुलेगा राज?
EOU ने देवीपुर थाना क्षेत्र में झुन्नू सिंह के घर से चिंटू समेत अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. झुन्नू के घर की तलाशी के दौरान EOU को एक डायरी मिली है. इस डायरी में चिंटू समेत अन्य लोगों का हिसाब-किताब लिखा हुआ है. इस डायरी में अभ्यर्थियों के नाम, परीक्षा के नाम और कितनी राशि में सेटिंग कराई गई ये सभी बातें लिखी हुई हैं. डायरी में मिली जानकारी के आधार पर भी जांच एजेंसी कई तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है. डायरी में नीट पेपर लीक के प्रश्न पत्र का उत्तर देकर सेटिंग कराने का रेट 30 लाख से 55 लाख तक लिखा है.


चिंटू ने बताई पूरी कहानी
चिंटू ने बताया कि पटना के खेमनी चक स्थित लर्ड एंड प्ले स्कूल में करीब 35 छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाने के लिए यहीं वाई-फाई प्रिंटर की मदद से 10 से 12 कॉपी का प्रिंट मारा था. रॉकी के माध्यम से सबसे पहले बायोलॉजी का प्रश्न-पत्र एवं उत्तर आया था. इसके बाद फिजिक्स और अंत में केमेस्ट्री का आया था. इस मामले का मुख्य मास्टर माइंड अतुल वत्स और अंशुल सिंह समेत अन्य के सीधे संपर्क में रॉकी ही है. उसकी ही जिम्मेदारी चिंटू के माध्यम से बिहार में प्रश्न पत्र सप्लाई कराने की थी.


चिंटू से हो रही है पूछताछ
हैंडराइटिंग काफी खराब होने और जैसे-तैसे लिखे होने के कारण पूरी तरह से समझ पाने में EOU को काफी समस्या हुई. अब EOU डायरी से मिली जानकारी के आधार पर भी चिंटू समेत अन्य से पूछताछ चल रही है. झुन्नू की इस मामले में कितनी संलिप्तता है, इसकी जांच अभी होना बाकी है. आपको बता दें कि मामला सामने आने के बाद करीब 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें प्रश्न पत्र लीक कराने वाले, आंसर मुहैया कराने वाले, अभ्यर्थियों को लाने वाले, मकान दिलाने वाले सभी लोग शामिल हैं.