Latest News

Monday, January 10, 2022

यूपी चुनाव में हुई धरतीपुत्र की इंट्री, पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर मुलायम सिंह ने ली चुटकी

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे और नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिये उनके लाल टोपी पर दिये बयान पर चुटकी ली।

 


धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता लाल टोपी से परेशान हो गए हैं। वह कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की लाल टोपी खतरनाक है। मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश जगाते हुए कहा कि आप जो कर रहे हैं, बिल्कुल ठीक कर रहे हैं। 

 

कुछ दिन पहले गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट हैं। इन्हें सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा था कि आज पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद सियासत गरमा गई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी इस पर पलटवार किया था।

 

अब धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। मुलायम सिंह ने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता लाल टोपी से परेशान हैं, इसका मतलब है कि आप लोग सही काम कर रहे हैं। अब हमें पूरी ताकत के साथ जुट जाना है। प्रदेश में हमारी सरकार बनानी है। अगली सरकार समाजवादी पार्टी की होगी। 

 

मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों को आपसे काफी उम्मीदें हैं। हम लोगों ने पिछली सरकार के दौरान भी जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। चाहे महिलाओं को पेंशन देने का मामला हो या नौजवानों को नौकरी देने का मामला, समाजवादी पार्टी ने अपने सारे वादे पूरे किये हैं।

 

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment