Latest News

Monday, January 10, 2022

शुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता की मांग, चुनाव आयोग भाजपा द्वारा बांटे गये राशन के झोला को घर से फेकवायें

सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने चुनाव आयोग से मांग किया है कि भाजपा सरकार ने जो गरीबो को राशन के नाम पर नमक, तेल, आटा के पैकेट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का फोटो लगा हुआ समान दिया है और राशन के झोले पर तथा शौचालय, आवास, पेट्रोल पंप, सरकारी आवास की बिल्डिंगों पर से इनका फ़ोटो हटवाये. जिस तरह सभी पार्टीयो के होडिंग पोस्टर वाल राइटिंग को हटाने का काम किया जा रहा है उसी तरह भाजपा का भी करे।

 


प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप ने किया चुनाव आयोग से मांग

चुनाव आयोग छोटी पार्टीयो को भी न्यूज़ चैनलों पर निःशुल्क अपनी बात को रखने का आदेश जारी करे। बड़ी पार्टीयो को जमीनी हकीकत का ज्ञान नही है| छोटी पार्टियाँ जमीन पर काम करने और दिक्कतों को भली भांति जानती है। चुनाव आयोग को छोटी पार्टीयो की मांग को धयान में लेना चाहिये ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके।

 

सुभासपा व समाजवादी व भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव में जाने को तैयार है हम लोगों का बूथ स्तर तक संगठन तैयार है। भाजपा से घिरा दिखा चुनाव आयोग का रैली, साइकिल जुलूस, पद यात्रा, गरीब पार्टीयो को वर्चुअल रैली करना संभव नही। नुकड़ सभा करने की अनुमति मिलनी चाहिये।

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment