Latest News

Saturday, January 15, 2022

परिवहन मंत्री ध्यान दें; ठण्ड से मर रहे किसान, अफसर कर रहे परेशान

रिंग रोड फेज -2 चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 30वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. किसानों ने के साथ साथ घर की बुजुर्ग महिलाएं, स्कूल जानें वाले लड़के और खिलाडी भी इस धरने में शामिल है. यहा धरना से रहें लोगो का कहना है की जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती हम ऐसे ही धरना देते रहेंगे और इस बार मतदान का भी बहिस्कार करेंगे और लोगो को भी मतदान ना करने के लिए भी कहेंगे क्योकि जब हमारी कोई सुनवाई ही नही हो रही है तो हम मतदान करके क्या करेंगे.



धरने में बैठी बुजुर्ग महिलाओं ने हमारे संवाददाता को दिखाया की हम लोगो ने अभी अभी अपनी आंख का ऑपरेशन करवाया है और डॉक्टर ने हमें आराम करने के लिए कहा है लेकिन हम रोज धरने पर बैठ रहे है हमारी तबियत भी खराब रहती है लेकिन फिर भी हम यहाँ पर है और जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती हम ऐसे रहेंगे अगर हमें कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन में बैठे लोग होंगे.



बच्चो को खेलकूद सिखाने वाले राष्ट्रिय स्तर के कोच ब्रिजेश कुमार ने बताया कि हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब सरकार या प्रशासन हमारी मांगो को पूरा नही कर देती और हाँ एक बात और है अगर हमारे इन माताओं बहनों और बुजुर्गों को कुछ होता है तो हम वो भी कर गुजरेंगे जो अभी तक प्रशासन या सरकार ने सोचा भी नही होगा.  

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment