उत्तर प्रदेश के हरदोई में अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना करने पर बीजेपी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस चुनाव में लोग जिन्ना से सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना करना शर्मनाक है। जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें जनता इस चुनाव में सबक सिखाएगी।
अखिलेश यादव क्या
बोले थे
भारतरत्न
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले। वकील बने
और उन्होंने आजादी दिलाई। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि आजादी के लिए हर तरह का
संघर्ष किया। बीजेपी के लोग वाकई पटेल जी को मानते हैं तो तीनों कृषि कानून रद
करें। इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार
साढ़े चार साल में अपने शिलान्यास किए हुए एक भी काम का उद्घाटन नहीं कर पाई है।
बीजेपी के कई
नेताओं ने किया पलटवार
बीजेपी
के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि
सरदार पटेल की जयंती पर अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे
हैं। जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह
ने ट्वीट किया सरदार वल्लभ भाई पटेल जी
की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श जिन्ना याद आ ही गए। बीजेपी के राज्यसभा
सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने एक वीडियो जारी कर
कहा समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने लौह पुरुष की तुलना जिन्ना से की है, अखिलेश यादव को पहले इतिहास पढ़ लेना चाहिए। जिन्ना ने हजारों
हिंदुओं का कत्लेआम कराया और वह देश के बंटवारे के जिम्मेदार हैं। बीजेपी सांसद ने
कहा अखिलेश यादव जी सरदार पटेल की जयंती के एक दिन पहले आपके पिता जी (मुलायम सिंह
यादव) ने 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी, मां सरयू का आंचल लाल हो गया था। अखिलेश यादव को लक्ष्य कर
उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण में इतना नीचे मत गिरो।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment